वापस आ रहे हैं लम्ब्रेटा स्कूटर्स
Shortpedia
Content Team
इटैलियन कंपनी लम्ब्रेटा जल्दी ही मार्किट में अपने तीन नए स्कूटर के साथ वापसी कर रहा है. मिलान मोटर शो में कंपनी ने अपने तीनों मॉडलों वी50 स्पेशल, वी125 स्पेशल और वी200 स्पेशल के नाम से अनवील किये . इनमें सबसे कम पवार का स्कूटर वी50 स्पेशल है जिसमें 49.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर है जो 7,500 आरपीएम पर 3.5 हॉर्सपावर की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 3.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ये स्कूटर जून 2018 से मार्केट में आने शुरू हो जाएंगे.